आज का सुविचार बड़े लोगों
आज का सुविचार
बड़े लोगों हमेशा बड़े नहीं रहते है आज तक बड़े घर के बच्चे ने कुछ हासिल किया हो तो बता दीज्येगा ।
उन लोगों का कोई ऐम नहीं होता क्योंकि उनके पास इतना पैसा होता है, कि वो कुछ करने की सोचते ही नहीं पर भारा हुआ तो पानी का कुआ भी खाली हो जाता है, और हम छोटे लोगों के मन में कुछ बनाने का हौसला होता है, और उसे हम पूरा करके रहते हैं । बात थोड़ी कड़वी है परंतु सत्य हैं। अगर आप पढ़ाई नहीं कर रहे हैं तो आपको 20 आदमी बोलंगे पढ़ाई क्यों नहीं कर रहे तुम, जीवन में कमियाब नहीं हो सकते हो, और बड़े घर के बच्चे सिर्फ नाम के लिए डिग्री लेते है और कुछ नहीं भी करे तो लोग कहते है आप उनकी बराबरी करोगे क्या ऐसा क्यों ?
इसलिए जीवन में कुछ करना चाहते हो तो इन लोगो को नज़र अंदाज़ करना होगा क्यूंकि ये लोग समय के हिसाब से बात करते हैं अगर आप अपने लक्ष्य मे सफल नहीं हो पाए तो बोलेंगे हमने पहले ही बोला था है कुछ नहीं करेगा और आप कमियाबी को प्राप्त कर लेंगे तो बोलेंगे हमने गलत इसलिए बोला ताकि आप कुछ कर सको इसलिए इनसे दूरी बना कर चलोगे तो अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाओगे ।
और ये सभ फैक्ट बाते हैं जो आपको कोई नहीं बताएगा यह बाते वो ही इंसान बता पाएगा जो दूसरों के माध्यम से अपमानित हुआ है, परंतु आप सबकी सुने और अपने मन की करे और ईश्वर की आराधना और गौमाता की भक्ति करते रहे सब कुछ मिलेगा आपको रोजाना ऐसे ही सुविचार सुने के लिए हमारी वेबसाइट को ओपन करे ।
(ब्लॉग रिटेन बय)
गोवत्स प्रोमोलोर्जिस्ट
पंडित मोहित मुदगल
प्रवक्ता नानी बाई का मायरा
Comments
Post a Comment