दैनिक पंचांग, दैनिक राशिफल,दैनिक चौघड़िया


           🚩 ॐश्री हरिराम बाबा नम:🚩 
                 📜 दैनिक पंचांग 📜
    
🔅 तिथि  चतुर्थी  08:24:13
🔅 नक्षत्र  मघा  19:56:43
🔅 करण :
    बालव  08:24:13
     कौलव  19:52:25
🔅 पक्ष  कृष्ण  
🔅 योग  प्रीति  10:08:40
🔅 वार  रविवार  
☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ    
🔅 सूर्योदय  07:14:25  
🔅 चन्द्रोदय  21:45:59  
🔅 चन्द्र राशि  सिंह  
🔅 सूर्यास्त  17:36:41  
🔅 चन्द्रास्त  10:26:00  
🔅 ऋतु  शिशिर  
☀ हिन्दू मास एवं वर्ष    
🔅 शक सम्वत  1942  शार्वरी
🔅 कलि सम्वत  5122  
🔅 दिन काल  10:22:16  
🔅 विक्रम सम्वत  2077  
🔅 मास अमांत  मार्गशीर्ष  
🔅 मास पूर्णिमांत  पौष  
☀ शुभ और अशुभ समय    
☀ शुभ समय    
🔅 अभिजित  12:04:48 - 12:46:18
☀ अशुभ समय    
🔅 दुष्टमुहूर्त  16:13:43 - 16:55:12
🔅 कंटक  10:41:50 - 11:23:19
🔅 यमघण्ट  13:27:47 - 14:09:16
🔅 राहु काल  16:18:54 - 17:36:41
🔅 कुलिक  16:13:43 - 16:55:12
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम  12:04:48 - 12:46:18
🔅 यमगण्ड  12:25:33 - 13:43:20
🔅 गुलिक काल  15:01:07 - 16:18:54
☀ दिशा शूल    
🔅 दिशा शूल  पश्चिम  
☀ चन्द्रबल और ताराबल    
☀ ताराबल  
🔅 अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती  
☀ चन्द्रबल  
🔅 मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, कुम्भ, मीन  


                   ( दैनिक चौघड़िया )

           🚩 ॐ श्री हरिराम बाबा नम:🚩
                      📜 चोघडिया 📜

🔅उद्वेग  07:14:25 -   08:32:12
🔅चल  08:32:12 -   09:49:59
🔅लाभ  09:49:59 -   11:07:46
🔅अमृत  11:07:46 -   12:25:33
🔅काल  12:25:33 -   13:43:20
🔅शुभ  13:43:20 -   15:01:07
🔅रोग  15:01:07 -   16:18:54
🔅उद्वेग  16:18:54 -   17:36:41
🔅शुभ  17:36:41 -   19:18:56
🔅अमृत  19:18:56 -   21:01:10
🔅चल  21:01:10 -   22:43:25
🔅रोग  22:43:25 -   24:25:39
🔅काल  24:25:39 -   26:07:54
🔅लाभ  26:07:54 -   27:50:09
🔅उद्वेग  27:50:09 -   29:32:23
🔅शुभ  29:32:23 -   31:14:38


                   ( दैनिक राशिफल )

१) मेष राशि :  आज के दिन से अपने लक्ष्य को निर्धारित कर तेजी से काम करने की जरूरत है. अपना अधिकार पाने के लिए मुखरता के साथ अपनी बात रखने की हिम्मत दिखाएं. ऑफिसियल स्थितियों की बात करें तो बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा है. लंबे समय से अटके प्रोजेक्ट आज पूरे हो सकते हैं. रियल एस्टेट का बिजनेस करने वालों को मुनाफा होगा. युवा वर्ग को सफलता पाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा. स्वास्थ्य को लेकर नशे का सेवन करने वाले सचेत रहें, अचानक सेहत बिगड़ सकती है. पारिवारिक रिश्तों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

२) वृषभ राशि :  आज के दिन से दिनचर्या में सकारात्मक बदलाव करने चाहिए. ऑफिस में कामकाज और पद प्रतिष्ठा की स्थिति बेहतर रहेगी. पूरे मनोयोग के साथ मिली जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए लगे रहना होगा. व्यापार से जुड़े मामलों में थोड़ा सावधानी रखने की जरूरत है. नई पार्टनरशिप में काम करने का प्रस्ताव आ सकता है. युवाओं को सफलता पाने के लिए अपने प्रयासों में और मेहनत और गंभीरता लानी होगी. काम में देरी या व्यापार में नुकसान को लेकर अधिक चिंता न करें, यह आपकी सेहत को खराब कर सकती है. जीवनसाथी की गतिविधियों के चलते भरोसे की कमी हो सकती है।

३) मिथुन राशि :  के दिन आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतामुक्त रहेंगे. कार्यस्थल पर सबका सहयोग मिलने से उत्साहित रहेंगे. ऑफिस में आपकी ओर से लिए गए निर्णय कारगर होंगे, तो वहीं दूसरी ओर इससे मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. सोने-चांदी का कारोबार करने वालों को उन्नति मिलेगी. नए व्यापार के लिए कोई मीटिंग करने जा रहें हैं तो पूरी तैयारी करके जाए. युवा वर्ग को सामाजिक कार्यों में रुचि लें, लेकिन ध्यान रहे किसी के साथ विवाद न होने पाए. हेल्थ में सतर्कता रखनी होगी, अचानक सेहत खराब होने की आशंका है. परिवार के सदस्यों के साथ मनमुटाव हो सकता है, सभी के साथ ताल-मेल बना कर चलें।

४) कर्क राशि :  नकारात्मक विचार और नकारात्मक संगति से जितना दूरी हो सके, बनाए रखना होगा, तो वहीं दूसरी ओर अपनी क्षमता के मुताबिक जरूरतमंद की मदद जरूर करना चाहिए. आज कड़े परिश्रम का अच्छा परिणाम मिलेगा और बिगड़ते ऑफिशियल काम पूरे होते नजर आ रहें हैं. कारोबारियों को अपने अधीनस्थों की जरूरत का भी ख्याल रखना होगा, यदि वेतन रोक रखा हो तो देना चाहिए. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई से उचट सकता है. हेल्थ में यदि हल्का-फुल्का सिर दर्द हो तो दवाईयों का सेवन करने से अच्छा है कि मालिश करा लें. खाली समय मिलने पर परिवार के साथ बिताएं. संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।

५) सिंह राशि :  आज के दिन सुबह की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होने की पूर्ण संभावनाएं नजर आ रही है. कार्यस्थल पर अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा, ऑफिस की ओर से यदि किसी ट्रेनिंग में जाने को मिल तो जरूर जाना चाहिए. यह समय पुराने नियमों को बदलकर नया अनुशासन बनाने का है. व्यापारियों को अपना कारोबार अब डिजिटल युग में लेने जाने का है. युवा समझदारी दिखा सके तो सभी काम पूरे होने की संभावना है. आज स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से चिंतामुक्त रहने का दिन है, दिनचर्या को लेकर थोड़ा सतर्क जरूर रहें. पुराने दोस्तों से मिलने का मौका मिलेगा और पुराने दिन याद कर खुशी मिलेगी ।

६) कन्या राशि :  आज के दिन कामकाज में कोई पेंडेंसी न छोड़े, अपने महत्वपूर्ण काम आज ही खत्म करने के लिए प्लानिंग करना होगा, क्योंकि आने वाले दिनों में कार्यभार बढ़ता नजर आ रहा है. ऑफिशियल कामकाज के लिए सहकर्मियों से सहयोग लेना पड़ सकता है, तो वहीं दूसरी ओर अब तक लंबित प्रमोशन मिलने की संभावना है. होटल और रेस्टोरेंट के कारोबारी अच्छा लाभ कमा सकेंगे. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. हेल्थ को लेकर त्वचा संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं. सर्दी जुकाम या बुखार को लेकर अलर्ट रहें. घर-परिवार में कोई विवाह योग्य है तो अच्छे रिश्ते मिलने की संभावना है।

७) तुला राशि :  आज के दिन उन्नति के नए मार्ग नजर आएंगे इसके अलावा अपनों से महत्वपूर्ण सूचनाएं मिल सकती हैं, तो वहीं दूसरी ओर व्यर्थ की बातों की चिंता में समय न गंवाए. ध्यान रखें कि मूड ऑफ करने से समय की बर्बादी ही होगी. नौकरी में परिवर्तन होने की संभावना है. यदि आज छुट्टी पर हैं तो भी ऑफिस से आने वाली कॉल के लिए अलर्ट रहें. इलेक्ट्रॉनिक सामान के कारोबारियों को अच्छा मुनाफा होगा. युवा थोड़ा खुद को अपडेट करने के लिए समय का निवेश करें. संतान के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है. रिश्तेदारों का घर पर आगमन मन को प्रसन्नता महसूस कराएगा।

८) वृश्चिक राशि :  आज के दिन सोशल मीडिया पर समय बिताने से बेहतर होगा कि शरीर को थोड़ा आराम दें और रिलैक्स करें. मन में धार्मिक विचारों का आगमन आपको आनंदमय रखेगा. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो सीनियर्स का सहयोग मिलने पर राहत महसूस होगा. डाटा सिक्योरीटि पर पैनी निगाह बनाएं रखें डाटा लॉस होने की आशंका है. कारोबारियों की ग्राहकों के साथ कहासुनी की आशंका है. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए दिन कल जैसा ही बीतेगा. स्वास्थ्य को लेकर बढ़ते वजन को बहुत गंभीरता से कम करने की जरूरत है. अपनों से प्रसन्नता और प्रोत्साहन मिलेगा. परिवार के कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा।

९) धनु राशि :  अपने ऐसे परिचितों से बात करने का प्रयास करें, जिनसे लंबे समय से कोई संपर्क नहीं हुआ हो. परिवार के साथ लंबी यात्रा पर जाने का प्लान बन सकता है. आजीविका के क्षेत्र में अत्यधिक महत्वाकांक्षा मानसिक तनाव दे सकती है. कार्यस्थल पर टीम की मदद नहीं मिलने से निराशा महसूस हो सकती है. लेकिन खुद को हतोत्साहित न होने दें. प्लास्टिक के सामान का कारोबार करने वालों को अच्छा लाभ होगा. रक्तचाप की गिरावट सेहत के लिए ठीक नहीं है, इसलिए नियमित तौर पर इसकी जांच जरूरी है. आज आप अपनों की जरूरत को लगभग पूरा करने में सफल रहेंगे, परिजनों का सहयोग मिलेगा।

१०) मकर राशि :  आज दिन की शुरुआत बड़ों के आशीर्वाद के साथ करने से सब कुछ शुभ होगा. तो वहीं दूसरी ओर सोचा गया सपना पूरा न होने से निराशा महसूस होगी, लेकिन आपको हिम्मत नहीं खोना है. अगर कोई आप से मदद मांग रहा है तो उसका उपहास न उड़ाए, बल्की बढ़-चढ़ कर उसकी मदद करें. कर्मक्षेत्र में नए तरीकों के प्रयोग से आपको अच्छा लाभ मिलेगा. जनरल स्टोर चलाने वाले कारोबारियों को सामान की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समय-समय पर उसे बेहतर करने का प्रयास करें. सेहत को लेकर फिजिकल एक्टीविटी को लेकर लापरवाही ठीक नहीं है. सक्रियता बढ़ाए रखें. घरेलू खर्च में बढ़ोतरी के आसार हैं।

११) कुम्भ राशि :  आज मन व्यथित हो तो मन शांत रखते हुए ही भविष्य की योजनाओं की प्लानिंग करें. मनपसंद मनोरंजन और अपनों का साथ ऊर्जावान बनाए रखेगा. कार्यस्थल पर अफसरों की नाराजगी भारी पड़ सकती है. व्यापारिक मामलों में लंबे से समय से अटके काम पूरे होने से अच्छा लाभ होगा. हृदय रोगी सेहत के प्रति सतर्क रहें, दवा और दिनचर्या में लापरवाही न करें. युवाओं को अब लक्ष्य पर और फोकस बढ़ाकर काम करने की जरूरत है. स्वास्थ्य को लेकर हृदय रोगियों को सतर्क रहना होगा. दूसरों के विवाद में मध्यस्थता करानी पड़ सकती है. घर के कामकाज में लापरवाही को लेकर मां की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है।

१२)मीन राशि : आज के दिन बढ़ती जिम्मेदारियों के लिए खुद को मानसिक तौर पर तैयार रखना होगा. ऑफिशियल प्रेजेटेंशन देने जा रहे हैं तो पूरी तैयारी और क्षमता के साथ जाएं. मीडिया, लेखन कला से जुड़े लोगों को अच्छे अवसर मिलते नजर आ रहें हैं. कारोबारियों को व्यापार बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार की जरूरत है. विज्ञापन या दूसरे प्रचार माध्यमों का प्रयोग सार्थक रहेगा. कामकाज या कारोबार में किसी भी प्रकार का हठ शर्मिंदगी करा सकती है. हेल्थ को लेकर शुगर के मरीजों को दवाई नियमित रखनी है. परिवार और घनिष्ठ लोगों में कोई बीमार है तो उसका हाल-चाल जरूर लें, संभव हो तो जाकर मिल सकते हैं।

                गोवत्स प्रोमोलोर्जिस्ट
               पंडित मोहित मुदगल
              प्रवक्ता नानी बाई का मायरा

१) Follow on Facebook Page: Govats Promologist Pandit Mohit Mudgal ji Maharaj

२) Official Facebook ID : Govats Mohit Mudgal ji 

३) Follow On Instagram: Govats Mohit Mudgal 

४) 1St India News Interview :
Mohit Mudgal ji Maharaj 

५) Live Program at govind dev ji Mandir 

६) आइए हमारे साथ हस्तरेखा का ज्ञान प्राप्त करें 

Ask To Govats Promologist Pandit Mohit Mudgal








Comments

Popular posts from this blog

दैनिक पंचांग,दैनिक चौघड़िया ,

दैनिक पञ्चांग

दैनिक पञ्चांग