आज का राशिफल
दैनिक पंचांग एवं राशिफल 🕉श्री हरिराम बाबा नमः 🕉 🌄सुप्रभातम🌄 🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓 🌻रविवार, १३ दिसंबर २०२० सूर्योदय: 🌄 ०७:१६ सूर्यास्त: 🌅 ०५:१८ चन्द्रोदय: 🌝 ०६:२८ चन्द्रास्त: 🌜१६:१२ अयन 🌕 दक्षिणायने (दक्षिणगोलीय) ऋतु: 🌲 हेमन्त शक सम्वत: 👉 १९४२ (शर्वरी) विक्रम सम्वत: 👉 २०७७ (प्रमादी) मास 👉 मार्गशीर्ष पक्ष 👉 कृष्ण तिथि 👉 चतुर्दशी (००:४४ तक) नक्षत्र 👉 अनुराधा (०१:४० तक) योग 👉 सुकर्मा (०८:१८ तक) करण 👉 विष्टि (१४:१८ तक) शकुनि (००:४४ तक) आज का राशिफल मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज भी दिन आपके लिये प्रतिकूल रहने वाला है सेहत में आज भी कुछ ना कुछ विकार रहने से कार्य करने का मन नही करेगा आज आपको ज्यादा भाग दौड़ अथवा मेहनत के कार्य से बचना चाहिये अन्यथा स्थिति गंभीर भी हो सकती है। मध्यान के समय कार्यो को जबरदस्ती करेंगे जिससे थकान बढ़ेंगी और काम मे भी कुछ ना कुछ नुक्स रह जायेगा। दोपहर बाद का समय थोड़ा राहत वाला रहेगा किसी स्वजन की सहायता से धन अथवा अन्य प्रकार से लाभ होगा सेहत म...